घर में छिपकलियों ने कर रखा हैं परेशान, तो यहां जानें उन्हें रोकने का उपाय
AARIKA SINGH
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, छिपकलियां घर के अंदर दिखाई देने लगती हैं.
छिपकलियों को देखकर बहुत से लोग डर और असहज महसूस करते हैं.
इस डर से बचने के लिए लोग छिपकलियों को दूर करने के विभिन्न उपाय अपनाते हैं.
आइए जानते हैं कि छिपकलियों को घर से दूर रखने के आसान और प्रभावी तरीके क्या हैं.
छिपकलियों को भगाने के लिए घर के कोनों में लहसुन और प्याज की कलियां रखें.
लहसुन और प्याज की तीखी गंध छिपकलियों के लिए बर्दाश्त करना मुश्किल होता है.
घर की दीवारों पर लहसुन और प्याज के पानी का स्प्रे करने से भी छिपकलियां भाग जाती हैं.
काली मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर दीवारों पर स्प्रे करें, इससे छिपकलियां दूर रहेंगी.
नेफ्थलीन बॉल्स, कॉफी पाउडर, तंबाकू पाउडर और अंडे के छिलके छिपकलियों को घर से भगाने में मदद करते हैं.