तेज धूप और बढ़ती गर्मी ने सिर्फ इंसान और जानवरों को ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन्स को भी बेहाल कर दिया है.

AARIKA SINGH

लोगों की शिकायतें बढ़ रही हैं कि उनका फोन गर्म होकर धीमा पड़ने लगा है, जिससे परफॉर्मेंस पर सीधा असर पड़ता है.

अगर ज्यादा गर्मी हुई तो स्मार्टफोन के कुछ हिस्से भी डैमेज हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, गर्मी में फोन को ठंडा कैसे रखें.

फोन को सीधे धूप में रखने से बचें, खासकर कार के डैशबोर्ड पर छोड़ने से, क्योंकि इससे डिवाइस को गंभीर नुकसान हो सकता है.

फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें और ब्लूटूथ, Wi-Fi जैसे फालतू फीचर्स को बंद रखें ताकि डिवाइस ज्यादा गर्म न हो.

अगर फोन गर्म हो जाए तो कुछ समय के लिए उसे एयरप्लेन मोड पर डाल दें, इससे वह जल्दी ठंडा हो जाएगा.

फोन चार्ज करते समय उसका केस उतार दें, ताकि डिवाइस को बेहतर तरीके से ठंडा रहने में मदद मिले.

गेमिंग या चार्जिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए आप कूलिंग फैन का भी सहारा ले सकते हैं.

फोन को ऐसे वातावरण में चार्ज करें जहां तापमान सामान्य हो, ज्यादा गर्म जगहों पर चार्जिंग करने से बचें.