कैसे पता चलता है महिला और पुरुष के दिमाग का अंतर? आज यहां पर जान लीजिए
महिला और पुरुष के दिमाग में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं. आइए आज आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
जैसे कि कम्प्यूटर में सीपीयू के बिना कोई काम नहीं हो सकता, वैसे ही इंसान का दिमाग भी शरीर के कार्यों को कण्ट्रोल करता है.
दिमाग इंसान के शरीर का डेटा इकट्ठा करने की जगह होती है और शरीर के सभी अंगों को निर्देश देने का काम भी दिमाग ही करता है.
आपको बता दें, पुरुषों और महिलाओं के दिमाग में आकार का अंतर होता है. औसतन, पुरुषों का दिमाग महिलाओं के मुकाबले बड़ा होता है.
एक औसत मानव मस्तिष्क का वजन लगभग 2.7 पाउंड (1,200 ग्राम) होता है, जो शरीर के वजन का लगभग 2 प्रतिशत होता है.
महिलाओं का दिमाग पुरुषों से करीब 10 प्रतिशत छोटा होता है. एडल्ट मेल का दिमाग औसतन 1336 ग्राम और महिला का मस्तिष्क 1198 ग्राम होता है.
20 साल की उम्र में पुरुष का दिगमग लगभग 1400 ग्राम होता है, जो बाद में उम्र के साथ थोड़ा घटता है. 65 साल की उम्र में पुरुष दिमाग का वजन लगभग 1300 ग्राम होता है.
हालांकि, दिमाग के आकार में अंतर होने के बावजूद महिलाओं और पुरुषों के दिमाग के कार्य करने की क्षमता में कोई बड़ा फर्क नहीं होता.
दोनों के दिमाग में समान मानसिक प्रक्रियाएं होती हैं, जैसे सोचने, समझने और याद रखने की क्षमता.