इस फिल्म ने हॉलीवुड-बॉलीवुड को पछाड़ा! दादी की कहानी देख रोने लगे लोग
थाईलैंड में एक ऐसी फिल्म आई है जिसका नाम है ‘हाऊ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमां डाएज’ है.
इस थाई फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि ये मूवी जहां-जहां भी रिलीज हो रही है इसे देखकर लोग अपने इमोशन्स नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं और रोने लग जा रहे हैं.
इस मूवी की बात करें तो इसमें एक बूढ़ी दादी मां के दृष्टिकोण से एक परिवार की कहानी दिखाई गई है.
कहानी इतनी पावरफुल बताई जा रही है कि जो भी इस फिल्म को देख रहा है वो अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है.
ऐसे में थिएटर में कई रोज़ के बीच लोग लगाने पड़ रहे हैं जो लोगों को टीशू पेपर बांटते नजर आ रहे हैं.
फिलीपिन्स, सिंगापोर और इंडोनेशिया जैसे देशों में इस फिल्म की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.
सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रभाव ऐसा है कि अब तक ये 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक मिडिल क्लास फैमिली और उसकी Complications के इर्द-गिर्द घूमती है.
इसमें दिखाया गया है कि बुजुर्गों का योगदान किसी के जीवन में कितना जरूरी होता है और एक वरदान की तरह होता है.