होली के लिए नेचुरल रंग कैसे बनाएं? जानें तरीके ? 

रंगों का त्योहार होली सभी लोग बहुत ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस दौरान तरह-तरह के रंगों का उपयोग किया जाता है.

आजकल  बाजार में मिलने वाले कई रंगों को बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप घर पर इन चीजों से नेचुरल रंग बना सकते हैं.

लाल रंग (गुलाल) बनाने का तरीका चुकंदर से घर पर ही गहरा लाल रंग बनाया जा सकता है. इसके छोटे -छोटे टुकड़े करके इसके रस निकालें और उसे सूती कपड़े में लपेटकर धूप में सुखा लें. सूखने के बाद इसे मिक्सी में पीस लें और बारीक पाउडर बना लें, जो एक नेचुरल लाल रंग के रूप में तैयार हो जाएगा.

 हरा रंग (गुलाल)  बनाने का तरीका पालक से हरा रंग तैयार करना एक बेहतरीन विकल्प है. सबसे पहले पालक की पत्तियां अच्छे से धोकर उबाल लें. उबालने के बाद पालक को अच्छे से सुखा लें और इसके बाद मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें.

नारंगी रंग (गुलाल) बनाने का तरीका गाजर से हमलोग नारंगी रंग बहुत ही आसान से बना सकते  है. गाजर को अच्छे से कद्दूकस करके और धूप में  रख देने के बाद इसको अच्छे से पीस लें.

पीले रंग (गुलाल) बनाने का तरीका हल्दी प्राकृतिक रूप से पीले रंग का होता है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. और  होली पर पीला रंग के लिए हल्दी का उपयोग भी किया जा सकता है.

गुलाबी रंग (गुलाल) बनाने का तरीका गुलाब की पंखुड़ियों से आप घर भी नेचुरल रंग बना सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान है. गुलाब के ताजे पंखुड़ियों को अच्छे से धोकर सुखाएं. फिर पंखुड़ियों को बारीक पीसकर उनका पाउडर बना लें. इस गुलाबी पाउडर का इस्तेमाल आप होली के दौरान रंग खेलने में कर सकते हैं.

नीला रंग (गुलाल) बनाने का तरीका   जकारांडा फूल (नीला गुलमोहर) को सुखाकर पाउडर बनाकर उसको सुखाने के बाद ,  इसको अच्छे से पीस लें  फिर उसका पाउडर बना लें.

केमिकल फ्री, सुरक्षित और स्किन फ्रेंडली रंग घर पर ही बना कर पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाकर  नेचुरल रंग का उपयोग करके  घर पर ही आसानी से होली खेल सकते हैं.