केमिकल युक्त रंग स्किन एलर्जी, रैशेज़ और ड्राइनेस का कारण बन सकते हैं, बालों में रंग जाने से डैमेज और हेयर फॉल की समस्या हो सकती है.
चेहरे और बॉडी पर मॉइश्चराइज़र या कोकोनट ऑयल लगाएं ताकि रंग आसानी से हट सके. सनस्क्रीन जरूर लगाएं, खासकर अगर धूप में होली खेल रहे हों.
बालों में नारियल, जैतून या बादाम का तेल लगाएं ताकि रंग आसानी से निकल जाएं, और बालों को कसकर बन या चोटी में बांधें ताकि कम रंग लगे.
ज्यादा पानी वाले रंगों का इस्तेमाल करें, सूखे रंग स्किन पर ज्यादा जमते हैं, और होली के तुरंत बाद गर्म पानी से चेहरा न धोएं, बल्कि गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. जिससे रंग आसानी से निकल जाएं
चेहरे और बॉडी को गुलाबजल या एलोवेरा जेल से साफ करें, माइल्ड फेसवॉश या बेसन- दही का पैक लगाएं ताकि त्वचा कोमल बनी रहे.
सबसे पहले बालों से सूखा रंग झाड़ लें, फिर धोएं. माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से बाल धोएं. दही, अंडे या एलोवेरा से हेयर मास्क बनाएं ताकि बालों को पोषण मिले.