इंटरनेट के आने से भले ही हमारी जिंदगी बेहद आसान हो गई है, मगर साइबर अटैक का खतरनाक हमेशा बना रहता है.

इसमें पर्सनल डेटा से लेकर बैंक की लॉगइन डिटेल्स आदि तक शामिल होती है. एक क्लिक में अकाउंट का सारा पैसा खत्म होने का डर बना रहता है.

वहीं हैकर्स की नजर हमारे फोन पर हमेशा बनी रहती है. ऐसे में आपको कैसे पता चलेगा कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं.

आज हम आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका मोबाइल कोई और तो नही चला रहा है.

सबसे पहले आपका फोन हैक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए स्मार्टफोन का डायलर खोलकर इसमें *#67# कोड डायल करें.

इसके बाद आपको डिस्प्ले में वो सभी जानकारी आ जाएगी, जो फारवर्ड में होगीं. यानि, आप यहां से पता कर पाएंगे कि कहीं आपकी कॉल, डाटा या SMS फॉरवर्ड तो नहीं हो रहे हैं.

अगर, सभी के सामने 'नॉट फॉरवर्ड' लिखा हुआ है, तो समझ जाएं कि सबकुछ ठीक है और अगर, फॉरवर्ड लिखा है तो तुरंत सेटिंग बदल दें.

इस तरीके से अगर आप पता चल जाता है कि आपका स्मार्टफोन हैक है तो आपको इसे रोकने के लिए #002# डायल करना होगा.

कोड को डायल करते ही आपको एक पॉपअप मैसेज मिलेगा और आपकी सभी फॉरवर्डेड सर्विस को तुरंत डिसेबल कर दिया जाएगा.

इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं. इसके अलावा फोन को रीसेट करके भी हैकिंग से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं.