क्या आपको पता है दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी भारत में है, जहां अब तक हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी राव फिल्म सिटी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नंबर वन हैं.

यह फिल्म सिटी 1996 में साउथ फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर, पद्मविभूषित रामोजी राव ने बसायी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म सिटी में एक साल में करीब 300 फिल्में शूट होती है.

बाहुबली, बाहुबली 2 द कन्क्लूजन, पुष्पा द राइज, चेन्नई एक्सप्रेस, यमला पगला दीवाना फिर से, आरआरआर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहीं हुई है. 

रामोजी फिल्म सिटी में सबसे पहले तेलुगू फिल्म ‘मां नानाकू पेल्ली’ शूट हुई थी जो कि साल 1997 में रिलीज हुई थी.

रामोजी में हिंदी, भोजपुरी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मल्यालम, बंगाली, उड़िया समेत कई भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. 

इतना ही नहीं, हर साल करीब 10 लाख पर्यटक रामोजी फिल्म सिटी में घूमने आते हैं। इन पर्यटकों से फिल्म सिटी को अरबों रुपए की आमदनी होती है.

रामोजी फिल्म सिटी में सिर्फ फिल्मों की शूटिंग ही नहीं होती है बल्कि यहां स्टार्स के लिए लग्जरी होटल की सुविधाएं भी है. 

आपको बता दें 1666 एकड़ में फैली रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए 500 से ज्यादा शूटिंग लोकेशन हैं.