Indian Airforce बॉर्डर पार भी दिखा सकती है अपना दम, चीफ मार्शल वीआर चौधरी बोले- Balakot Airstrike ने यह साबित किया

भारतीय वायुसेना के चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि हम सीमा पार जाकर फिर ताकत दिखा सकते हैं...जैसा कि 2019 में किया था

एयर मार्शल वीआर चौधरी दिल्ली में ‘एयरोस्पेस पावर इन फ्यूचर कॉन्फ्लिक्ट्स’ विषय पर बोल रहे थे

दिल्ली में आयोजित सेमिनार में एयर मार्शल ने कहा कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो दुश्मन की सीमा में दाखिल होकर वायुसेना की ताकत दिखाई जा सकती है

एयर मार्शल ने कहा— भारतीय वायुसेना की ओर से अंजाम दी गई बालाकोट एयरस्ट्राइक में यह साबित भी हुआ है

एयर मार्शल ने कहा— रणनीतिक फायदे के लिए आज सभी देश स्पेस बेस्ड असेट्स पर निर्भर करते हैं

एयर मार्शल ने कहा— अंतरिक्ष का सैन्यीकरण और हथियारीकरण आज की हकीकत बन गई है

एयर मार्शल बोले— पूरे मानव इतिहास में आकाश को अक्सर कौतूहल और रिसर्च के क्षेत्र के रूप में देखा गया है, जहां सपने उड़ान भरते हैं और सीमाएं नीले विस्तार में घुल जाती हैं

एयर मार्शल बोले— इस समय जब हम आसमान के उन हिस्सों को नेविगेट कर रहे हैं, जहां इससे पहले हम नहीं गए हैं, तो हमारी वायु सेना की ताकत इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद Airforce ने 26 फरवरी को PAK के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी