क्या आपको मालूम है कांधार हाईजैक में शामिल आतंकियों के क्या थे असली नाम? जानें

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आई ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के हाइजैकिंग की कहानी दिखाई गई है.

ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इस हाइजैक में अपहरणकर्ताओं के असली नाम क्या थे.

बता दें कि साल 1999 में जब ‘आईसी 814’ हाईजैक हुआ था, तो उस वक्त जिन लोगों ने प्लेन को निशाना बनाया था, उनको लेकर साल 2000 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी किया था

इस बयान में मंत्रालय की ओर से कंधार हाइजैकर्स के असली नाम बताए गए थे.

साथ ही गृह मंत्रालय ने अपने बयान में ये भी कहा था कि इन लोगों ने यात्रियों के सामने कोडनेम में बात की थी, जो- भोला, शंकर, बर्गर, डॉक्टर और चीफ थे.

वहीं बात करें इनके असली नाम कि तो वो हैं... चीफ- इब्राहिम अतहर (बहावलपुर), डॉक्टर- शाहिद अख्तर सईद (कराची),

बर्गर- सन्नी अहमद काजी (कराची), भोला- मिस्त्री जहूर इब्राहिम (कराची) और शंकर- शाकिर, सुक्कुर सिटी (कराची)