अगर कोई भी लड़की मेल जिम ट्रेनर रखना चाहे तो क्या वो रख सकती है? जानें
जिम में भी ट्रेनर मेल है या फीमेल, इससे ज्यादा लोगों को फर्क नहीं पड़ता है.
हालांकि उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं को ये देखना पड़ सकता है, क्योंकि यहां महिला आयोग की तरफ से प्रस्ताव के रूप में एक फरमान जारी किया गया है, जिसमें कई तरह के नियम बनाने की बात कही गई है.
यूपी महिला आयोग की तरफ से सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकते हैं, साथ ही ये भी प्रस्ताव है कि जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर हों.
सोशल मीडिया पर महिला आयोग और उनके प्रस्ताव की खूब चर्चा है, लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इनमें से एक सवाल ये भी है कि क्या कोई लड़की चाहे तो भी अपना मेल जिम ट्रेनर नहीं रख सकती है?
दरअसल कई लड़कियां महंगे जिम की मेंबरशिप लेने के बाद अपने लिए पर्सनल ट्रेनर भी लेती हैं, जो उनकी फिटनेस का खयाल रखता है
और बताता है कि कौन से बॉडी पार्ट को उन्हें ट्रेन करने की जरूरत है. ऐसी लड़कियों को घबराने की जरूरत नहीं है.
यूपी महिला आयोग की तरफ से अपने प्रस्ताव में सिर्फ ये कहा गया है कि जिम में महिला ट्रेनर होनी चाहिए,
ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है कि सिर्फ महिला ट्रेनर ही महिलाओं को ट्रेन कर सकती हैं. यानी महिला अगर चाहे तो वो मेल ट्रेनर भी ले सकती है.
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि ज्यादातर जिमों में 99 फीसदी ट्रेनर लड़के ही होते हैं, जबकि जिम तो लड़कियां भी करती हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बराबर ट्रेनर होने जरूरी हैं.