गाजा मान ले इजरायल की ये शर्त तो रुक जाएगी जंग! बाइडेन ने किया बड़ा दावा
गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लगभग 5 महीने का समय हो चुका है.
इजरायल में हमास द्वारा मचाए गए नरसंहार के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर लगातार हमले किए हैं.
ऐसे समय में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा दावा किया है.
उन्होंने कहा कि अगर हमास द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लोगों की रिहाई को लेकर कोई समझौता हो जाता है तो इजरायल हमला रोकने को तैयार है.
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बात की जानकारी दी है कि अगले सप्ताह तक इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो सकता है.
बाइडेन ने बताया है कि रमजान आ रहा है और इजराइलियों ने एक समझौता किया है कि वे रमजान के दौरान युद्ध में शामिल नहीं होंगे, ताकि सभी बंधकों को बाहर निकालने का समय मिल सके.
इजरायल-हमास के बीच सीजफायर के समझौते को कई फेज में लागू किया जाएगा.
हमास पहले 40 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा इसके बाद इजरायल भी अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
हालांकि, अब तक इजरायल और हमास की ओर से सीजफायर को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है.