‘Hamas और ईरान जीते तो’, Israel के पीएम ने क्यों दुनिया को चेताया?
इजरायल ने यह युद्ध शुरू नहीं किया, इजरायल युद्ध नहीं चाहता लेकिन इजरायल जीतेगा.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर द येरूशलम पोस्ट एक लेख लिखा है.
इसमें उन्होंने सीधे तौर पर ईरान पर हमला किया. साथ ही दुनिया को चेतावनी दी कि अगर हमास-ईरान जीत गए, तो अगला नंबर बाकी देशों का होगा.
लेख में उन्होंने लिखा कि , 'हमास ने 7 अक्टूबर को जिस तरह का आतंक मचाया वह हमें दिखाता है कि अच्छा भविष्य तभी संभव है जब सभ्य दुनिया इन जंगलियों के खिलाफ लड़ेगी.
उन्होंने कहा, 'यह एक निर्णायक मोड़ है. दुनिया के लिए यह फैसला करने का समय आ गया है कि क्या हम आशा के भविष्य के लिए लड़ने को तैयार हैं या आतंक के सामने सरेंडर कर देंगे.
इजरायली पीएम ने कहा, 'निश्चिंत रहिए, इजरायल लड़ेगा. 7 अक्टूबर से इजरायल युद्ध की स्थिति में है.
इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने नहीं की थी, न हम युद्ध चाहते थे. लेकिन हम इसे जीतेंगे.
उन्होंने हमास के हमलों की तुलना दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान होलोकॉस्ट से की.
सीजफायर को लेकर उन्होंने दुनिया को आइना दिखाया.
उन्होंने कहा, 'जिस तरह यूएस पर्ल हार्बर पर सीजफायर के लिए सहमत नहीं हुआ, उसी तरह इजरायल 7 अक्टूबर के भयानक हमलों के बाद इस शत्रुता को खत्म करने पर सहमत नहीं है.