आप भी खाते हैं शिमला मिर्च तो हो जाएं सावधान! जान को हो सकता है खतरा?
शिमला मिर्च का इस्तेमाल पनीर की सब्जी से लेकर चाइनीज बनाने तक में किया जाता है.
यह हर मौसम में आसानी से बाजार में मिल जाती है और लोग इस सब्जी को काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
जिसे देख शिमला मिर्च खाने से पहले आप भी कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
दरअसल, वीडियो में एक महिला शिमला मिर्च को काटती है और उसके अंदर से एक सफेद धागे जैसे कीड़ा रेंगता हुआ बाहर निकलता है.
इस वीडियो को एक्स पर @Krishnavallabhi नाम अकाउंट से शेयर किया है.
इस कीड़े को लेकर दावा किया जा रहा है कि अगर ये एक बार पेट के अंदर चला गया तो यह आंत की बड़ी कोशिकाओं को खाने लगता है, जिससे जान जाने का खतरा भी होता है.
इतना ही नहीं शिमला मिर्च के बीज में इनके अंडों के होने की संभावना होती है, इसलिए शिमला मिर्च को काटने के बाद उसके बीजों को पूरी तरह से निकाल देना चाहिए
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जब शिमला मिर्च को काटती है तो उसके अंदर से धागे जैसी चीज निकलती है.
यह दिखने में बिल्कुल धागे की तरह दिखाई देता है, लेकिन यह सांप की तरह रेंगता हुआ नजर आता है.
बताया जा रहा है कि इसे थ्रेड वॉर्म कहा जाता है, जो शिमला मिर्च में पाया जाता है और यह काफी खतरनाक होता है,
इसलिए अब जब भी आप शिमला मिर्च लाएं, उसे काटते वक्त सावधानी जरूर बरतें.