सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024-25 एक बेहतरीन कदम उठाया हैं.
जिसका उद्देश्य यह हैं कि जो स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है वह प्रतियोगी परीक्षाओं में मुफ्त कोचिंग कर सकें.
स्टूडेंट्स अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में कुल 30,000 स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
12,000 स्टूडेंट्स को विशेष रूप से JEE और NEET की तैयारी के लिए नामित किया जायेगा. चुनें हुए स्टूडेंट्स को 40,000 रुपये सालाना की वित्तीय सहायता भी मिलेगी.
यह योजना राजस्थान के मूल स्टूडेंट्स के लिए है. ये फार्म 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त होना चाहिए.
बता दें कि चयन की प्रक्रिया में उम्मीदवार की शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाएगा.
इस फार्म को किसी भी कैटेगरी के स्टूडेंट्स भर सकते हैं. लेकिन स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर login करना होगा. यहां से आप अपना डॉक्यूमेंट्स फिल कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को तुरंत ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए.