अगर जा रहे हैं बर्फीले इलाकों में घूमने तो न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हादसा
बर्फीले इलाकों में घूमने जाते समय कुछ गलतियां खतरनाक साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
बर्फीले इलाकों में सबसे बड़ी समस्या हिमस्खलन की होती है, जो बेहद खतरनाक हो सकती है.
अगर आप हिमस्खलन में दब जाएं, तो बर्फ की चट्टानों में हड्डियां टूट सकती हैं और जान का खतरा हो सकता है.
ऐसे में तुरंत सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश करें या पास में लंबा डंडा रखें और उसे खड़ा कर दें, ताकि सांस लेने की जगह मिल सके.
बर्फीली जगहों पर रास्ता भटकने का डर भी रहता है, साथ ही हाइपोथर्मिया का खतरा होता है. शरीर को गर्म रखने के लिए आग जलाना जरूरी है. इससे दर्द भी कम हो सकता है.
अगर आपके कपड़े गीले हो गए हैं, तो तुरंत उन्हें बदलें, क्योंकि गीले कपड़े शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बर्फीली जगहों पर फिसलने का खतरा भी ज्यादा होता है, जिससे हड्डियों में गंभीर चोटें आ सकती हैं. इसलिए आपको अपना ध्यान रखना होगा.
बर्फीली जगहों पर मस्ती-मजाक में स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग या स्नो स्लेजिंग से बचें, क्योंकि बिना एक्सपीरियंस के ये गतिविधियां खतरनाक हो सकती हैं.
अगर आप बर्फीली जगहों पर घूमने जा रहे हैं, तो जरूरी चीजें जैसे गर्म कपड़े, आग जलाने के सामान और एक अच्छा बैग लेकर जाएं. इन सावधानियों से आप अपनी यात्रा को सुरक्षित और मजेदार बना सकते हैं.