हिम्मत है तो बनारस में BJP को हराओ, मोदी विरोधी ममता ने किससे कही ये बात?
कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ अलायंस के दलों में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर खींचतान चल रही है.
वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है
ममता ने कांग्रेस की किरकरी करते हुए यहां तक बोल दिया कि कांग्रेस में हिम्मत है तो बनारस में बीजेपी को हराकर दिखाए
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा— “मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है.”
ममता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं. कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है
ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी
शहजाद पूनावाला ने आज शाम को कहा, “INDI गठबंधन की प्राण और प्रतिष्ठा दोनों गायब हो चुके हैं और INDI गठबंधन का अवैध ढांचा लगातार टूटता जा रहा है
ममता ने साफ-साफ शब्दों में कांग्रेस की खिल्ली उड़ा डाली
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘राहुल गांधी फोटो शूट करा रहे हैं. 300 सीट तो छोड़िए ये(कांग्रेस) 40 सीट भी नहीं जीत पाएंगी”