आपके अकाउंट में इतनी रकम होने पर दुनिया के 50% लोगों से अमीर हैं आप

दुनिया की एक बड़ी जनसंख्या को लगता है कि उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है या उनका वेतन बहुत कम है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि संभवत: आप दुनिया के शीर्ष 50 फीसदी अमीरों में आते होंगे. इसके लिए आपके अंकाउंट में केवल 4210 डॉलर होने चाहिए.

2018 में आई क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के पास 4210 डॉलर हैं तो वह दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा अमीर है.

अगर इस रकम को भारतीय करेंसी में देखें तो यह 3.52 लाख रुपये से कुछ अधिक होती है.

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है अगर किसी के पास 93170 डॉलर है तो वह दुनिया के टॉप 10 परसेंट अमीरों में शुमार है.

वहीं, दुनिया के शीर्ष 1 फीसदी अमीरों में आने के लिए आपके पास 8,71,320 डॉलर होने चाहिए. इस हिसाब से यूएस के 19 फीसदी लोग दुनिया के टॉप 1 परसेंट रईसों में आते हैं.

क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे निचले 50 फीसदी लोगों के पास केवल 1 फीसदी ग्लोबल वेल्थ है.

वहीं, शीर्ष 10 फीसदी लोगों के पास दुनिया की वेल्थ का 85 फीसदी है. यह दिखाता है कि दुनिया में संपत्ति का बंटवारे का अंतर डरावना है.

दुनिया के शीर्ष 1 फीसदी रईसों के पास लगभग दुनिया की 50 फीसदी वेल्थ है.