सर्पगंधा का पौधा इस पौधे को लेकर दावा किया जाता है कि सर्पगंधा की गंध इतनी अजीब है कि सांप सूंघते ही दूर भागने लगते हैं. प्राकृतिक गुणों से भरपूर इस पौधे की जड़ों का रंग पीला और भूरा होता है.
नागदौना का पौधा नागदौना की गंध भी सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. मानसून में सांप जैसे खतरनाक जीव को अपने घर से दूर रखने के लिए नागदौना का पौधा आंगन, बालकनी या फिर मेन गेट पर भी लगाया जा सकता है.
गेंदे के फूल का पौधा पीले-पीले गेंदे के फूल का पौधा ना सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि सांपों से दूर भी रखता है. दरअसल सुंदर दिखने वाले गेंदे के फूल की तेज खुशबू सांपों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.
कैक्टस इनडोर प्लांट्स में से एक कैक्टस सांप को भगाने में भी मददगार होता है. दरअसल यह पौधा कांटेदार होता है और सांप इस तरह के पौधों के आस-पास भी भटकना पसंद नहीं करते हैं.
स्नेक प्लांट स्नेक प्लांट को लंबे रूटस्टॉक्स के चलते मदर इन लॉज टंग नाम दिया गया है. यह पौधा दिखने में किसी जीभ की तरह तेज और नुकीले होता है.