अगर हाथ और पैर के बालों को शेव करें तो क्या वो और ज्यादा घने हो जाते हैं? जानें
बाल शरीर के बाहरी हिस्से पर पाए जाने वाले केराटिन से बने होते हैं. जबकि, बालों के उगने की बात करें तो ये फॉलिकल से उगते हैं, जो त्वचा के नीचे मौजूद होते हैं.
जब हम स्किन पर से बालों को शेव करते हैं, तो हम केवल उनकी बाहरी सतह को काटते हैं, जबकि जड़ यानी फॉलिकल अंदर ही बनी रहती है.
यही वजह है कि इस प्रक्रिया से बालों की मोटाई या घनत्व में कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
आसान भाषा में समझाएं तो जब आप बालों को शेव करते हैं, तो वास्तव में उनकी मूल संरचना या उनकी वृद्धि की दर में कोई परिवर्तन नहीं होता.
बालों पर की गई कई रिसर्च में यह पाया गया है कि शेविंग का बालों की वृद्धि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक, जब बालों को शेव किया जाता है, तो वह उसी दर से बढ़ते हैं, जैसे कि बिना शेव किए बढ़ रहे होते हैं.
यानी शेविंग से बालों की मोटाई और घनत्व के अलावा उनके बढ़ने की दर पर भी कोई असर नहीं पड़ता.