यहां साइकिल चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल किया तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
क्या आपने कभी सोचा है कि साइकिल चलाने वालों पर भी ट्रैफिक के नियम लागू होंगे?
आमतौर पर साइकिल चालकों पर ट्रैफिक के नियम कानून नहीं लागू होते हैं, लेकिन जापान में बढ़ती साइकिल दुर्घटनाओं को देखते हुए सख्त नियम लागू किए गए हैं.
जापान में हालिया आंकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाएं तो पहले से कम हो रही हैं, लेकिन साइकिल से होने वाली दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
बता दें, जापान में साइकिल चलाना एक आम बात है, यहां अन्य देशों की तुलना में, फुटपाथ पर साइकिल चलाना कानूनी है और यह एक सामान्य प्रथा है.
जापान में साइकिल चालकों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, जिसके तहत साइकिल चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सजा हो सकती है.
अब साइकिल चलाते समय फोन का इस्तेमाल करने पर साइकिलिस्ट को छह महीने की जेल या 100,000 येन (लगभग 55,000 रुपये) का जुर्माना हो सकता है.
नए नियम केवल फोन के उपयोग पर ही नहीं, बल्कि शराब पीकर साइकिल चलाने पर भी सख्त हैं.
शराब के प्रभाव में साइकिल चलाने पर तीन साल तक की जेल या 500,000 येन (लगभग 275,000 रुपये) का जुर्माना हो सकता है.
अगर कोई साइकिलिस्ट दुर्घटना का कारण बनता है, तो उसे 300,000 येन (लगभग 165,000 रुपये) का जुर्माना या एक साल तक की जेल हो सकती है.
ये नए नियम सुरक्षा बढ़ाने के लिए हैं, ताकि साइकिलिस्टों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.