अगर जीवन में चाहते हैं खुशियां, तो रसोई घर में इस तेल का जलाए दीपक

अगर आप घर में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो रसोई में रोजाना इस विशेष तेल का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है.

रसोई घर में रोज़ घी का दीपक जलाने से मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है और घर में कभी अन्न का अभाव नहीं होता.

शाम के समय रसोई में दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.

रसोई में सरसों के तेल से दीपक जलाने से मां अन्नपूर्णा व मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में रोज़ाना तेल का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. साथ ही, यह बुरी नजर से भी रक्षा करता है.

ध्यान रखें कि जब भी रसोई में दीपक जलाएं, तो उसकी लौ बाहर से किसी की नजर में न आए. माना जाता है कि ऐसा होने पर घर पर बुरी नजर लग सकती है.

जब भी रसोई में दीपक जलाएं, तो लंबी बाती वाला दीपक ही जलाएं. ऐसा दीपक देवी शक्तियों के पूजन के लिए शुभ माना जाता है, जबकि गोल बाती वाला दीपक देवताओं के लिए होता है.