पाना चाहते हैं Free में राशन तो 30 जून से पहले कर लें ये काम?
फ्री राशन लेने के लिए आपको अपने राशन कार्ड की ई-KYC करवानी होगी. केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 जून है.
जो राशन कार्ड धारक इस तारीख तक केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें जुलाई में राशन नहीं मिलेगा. केवाईसी जन वितरण प्रणाली की दुकान/ उचित मूल्य की दुकान पर निशुल्क होगा.
दरअसल, सरकार ने इस योजना में गड़बड़झाला बंद करने और हकदारों को समय पर राशन देने के लिए केवाईसी को अनिवार्य किया है.
अभी हो यह रहा है कि बहुत से परिवार अपने मृत सदस्यों का भी राशन उठा रहे हैं. वहीं, कुछ मामलों में परिवार के कुछ सदस्य अपने मूल निवास से कहीं ओर रह रहे हैं.
उनके घरवाले मूल निवास पर उनके नाम का राशन ले रहे हैं, जबकि वे दूसरी जगह फ्री राशन उठा रहे हैं.
इसी गड़बड़ी को बंद करने और सही लाभार्थियों की पहचान करने को अब केवाईसी को अनिवार्य किया गया है.
राशन कार्ड केवाईसी के लिए राशनकार्ड धारक परिवार के मुखिया सहित सभी लोगों की बायोमेट्रिक केवाईसी होगी. यानी सभी के ऊंगलियों के निशान लिए जाएंगे.
यह काम जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कोटेदार/डिपू होल्डर करेगा. इसके लिए राशनकार्ड धारक को कोई पैसा नहीं देना होगा.
जिस पोस मशीन पर अंगुठा या ऊंगली लगाकर अभी राशन दिया जा रहा है, उसी मशीन की सहायता से केवाईसी भी की जाएगी.
केवाईसी के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर बताना होगा.
परिवार के जिन-जिन सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है, उन सबको अपनी ऊंगलियों की छाप देनी होगी और आधार नंबर दर्ज कराना होगा.
केवल परिवार के मुखिया के अकेले केवाईसी कराने से काम नहीं चलेगा.