भगवान शिव को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो Maha Shivratri पर घर लाएं ये 5 चीजें

इस साल 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की कृपा पाने के लिए कई उपाय भी अपनाए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इस दिन भोलेनाथ से जुड़ी कुछ चीजें घर लाई जाएं तो बहुत ही शुभ होता है.

महाशिवरात्रि के दिन घर में नंदी की प्रतिमा लेकर आना बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि भगवान शिव का वाहन नंदी उन्हें बहुत ही प्रिय है.

इसलिए यदि महाशिवरात्रि के दिन घर में नंदी की प्रतिमा लगाई जाती है तो भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. नंदी की प्रतिमा को तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती.

धर्म शास्त्रों के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति की भगवान शिव के आंसूओं से हुई है और इसे सुखसमृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घर में रुद्राक्ष अवश्य लाना चाहिए.

रुद्राक्ष लाकर उसे विधिविधान और मंत्रोच्चारण के साथ धारण करना चाहिए. आप चाहें तो रुद्राक्ष को अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

कुछ मान्यताओं के अनुसार घर में शिवलिंग नहीं रखनी चाहिए, लेकिन पारद या चांदी की शिवलिंग घर में रख सकते हैं.

ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन इन धातुओं से बनी शिवलिंग लाकर मंदिर में स्थापित करें और फिर विधिविधान से उसका पूजन करें. ऐसा करने से पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

सभी जानते हैं कि भोलेनाथ को बेलपत्र बहुत ही प्रिय है और इसलिए उनकी पूजा में बेलपत्र अवश्य चढ़ाया जाता है.

महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र घर में लाना शुभ होता है और इस बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाएंगे.

धर्म शास्त्रों के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र में बहुत ताकत होती है और घर में महा मृत्युंजय यंत्र रखना शुभ होता है. महाशिवरात्रि का दिन महामृत्युंजय यंत्र घर में लाने के लिए शुभ है.