इमाम ने झंडे को बताया शैतानी, तो फ्रांस की सरकार ने धक्का देकर निकाला
फ्रांस सरकार ने ट्यूनीशिया के एक इमाम को ‘कट्टरता’ फैलाने पर देश से निकाल दिया है.
इमाम पर आरोप है कि फ्रांस के बैगनॉल्स-सुर-सीज़ की एटाउबा मस्जिद में उन्होंने कट्टरता फैलाने वाला बयान दिया.
जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रांस सरकार ने गिरफ्तारी के 12 घंटे बाद ही उनको देश से निकाल दिया.
इमाम के देश निकाला की जानकारी देते हुए फ्रांस के ग्रह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने एक्स पर दी.
डर्मैनिन ने लिखा, 'फ्रांस ने कट्टरपंथ और अस्वीकार्य टिप्पणियों के लिए एक ट्यूनीशियाई मुस्लिम मौलवी को निष्कासित कर दिया है.'
उन्होंने इस बात को भी साफ किया कि फ्रांस में कट्टरता की कोई जगह नहीं है.
इमाम को कहा भेजा गया है इस बारे में डर्मैनिन ने कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इमाम के मस्जिद वाला उपदेश का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इमाम झंडे को ‘शैतानी झंडा’ बताते दिख रहे हैं.
वीडियो में वे आगे कहते हैं कि अल्लाह के रास्ते के लिए ऐसे झंडों की कोई जगह नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, 'अब हमारे पास ये सभी तिरंगे झंडे नहीं होंगे जो हमें परेशान करते हैं, जो हमें सिरदर्द देते हैं.'
हालांकि इमाम ने यह साफ नहीं किया कि वे फ्रांसीसी झंडे की बात कर रहे हैं. बता दें फ्रांसीसी झंडे में भी तीन रंग नीला, साफेद और लाल मौजूद हैं.