बारिश की बाट जोह रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर, मौसम विभाग ने बता दिया— किस तारीख को आएगा मानसून, जानें आज कहां पहुंचा
यदि आप बारिश के सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढिए
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि भारत में बारिश कराने वाला उपक्रम 'मानसून' हिंद महासागर से 31 मई तक केरल पहुंचेगा
IMD के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है...31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा
पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मानसून की मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक एंट्री होगी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है
वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है, हालांकि घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है
भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान में कहा- मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है