चीनी कर्ज को लेकर IMF ने मालदीव को दी चेतावनी, कहा- बर्बाद हो जाओगे
मालदीव को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चीन को लेकर बड़ी चेतावनी दी है
IMF ने बुधवार को कहा कि चीन से भारी कर्ज ले रहा मालदीव 'कर्ज संकट' के 'हाई रिस्क' पर है
नवंबर में चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद चीन ने मालदीव को और अधिक कर्ज देने का वादा किया है
मुइज्जू पिछले महीने चीन के पांच दिवसीय दौरे पर गए थे
वहां से आने के बाद उन्होंने आर्थिक मदद के लिए चीन को धन्यवाद भी दिया
आईएमएफ ने मालदीव के विदेशी कर्ज का ब्योरा नहीं किया
लेकिन कहा कि मालदीव को तत्काल अपनी नीति में बदलाव की जरूरत है
संगठन ने देश की अर्थव्यवस्था की समीक्षा के बाद कहा-
'अगर नीतियों में बड़े बदलाव नहीं किए जाते हैं तो कुल राजकोषीय घाटा और सरकारी कर्ज ऊंचा रहने का अनुमान है'