आत्महत्या दुनिया भर में युवाओं की मृत्यु के Top 3 कारणों में से एक है और इसके साथ-साथ दिल्ली में भी खुदकुशी के मामलों में 22% इजाफा हुआ है.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के विभिन्न राज्य में 2020 से आत्महत्याओं की संख्या में चिंताजनक वृद्धि देखी गई.

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, केरल में आत्महत्या करने वालों की संख्या 2020 में 8,500 से बढ़कर 2021 में 9,549 हो गई. 

एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक, साल 2020 में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 2,457 पुरुषों ने शराब/ड्रग्स के चलते खुदकुशी की.

इसके बाद मानसिक बीमारियों के चलते कर्नाटक में 1,728 पुरुषों जबकि शराब/ड्रग्स के चलते तमिलनाडु में 1,364 और मध्य प्रदेश में 1,293 पुरुषों ने आत्महत्या की.

वहीं, करियर संबंधी समस्याओं के चलते मणिपुर में सबसे कम 5 पुरुषों ने खुदकुशी की. वहीं प्रेम प्रसंग मामले में यूपी में 195 पुरुषों ने आत्महत्या की है. 

रिपोर्ट के अनुसार इन मामलों में  2021 से 31.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन 2020 से 15.57 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

खुदकुशी के आधे मामलों में पारिवारिक परेशानियां, बीमारी, प्रेम प्रसंग, पारिवारिक और शादी के सबसे ज्यादा मसले हैं.