कंगाल मुल्क में इस पाकिस्तानी के हाथ लगी ऐसी चीज कि बन गया करोड़पति

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के समुद्री इलाके में मछली पकड़ने निकलने मछुआरे को खजाना मिल गया है

इन मछुआरों के हाथ ऐसी मछली लगी है, जिसने इनकी किस्मत बदल दी है

पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिम कोस्टल मीडिया सेंटर के प्रवक्ता कमाल शाह ने बताया कि

मछुआरों ने थट्टा जिले में स्थित केटी बंदर पोर्ट के पास से दुर्लभ प्रजाति की 300 क्रोकर मछलियां पकड़ी हैं. इन मछलियों की कीमत करोड़ों रुपये है

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हनीफ कटियार और उनके साथ आम दिनों की तरह केटी बंदर के पास अपनी बोट से मछली पकड़ने के लिए निकले थे

लेकिन उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि उनके जाल में क्रोकर मछलियों का झुंड आकर फंस गया है

जब उन्होंने इनकी बाजार में कीमत पता की तो वे हैरान रह गए. इन मछलियों की बाजार कीमत करोड़ों में है

कमाल शाह ने बताया कि क्रोकर मछली का मांस तो 1000 रुपये किलोग्राम के रेट से बिकता है, लेकिन इसका एयर ब्लैडर की कीमत आसमान छूती है

क्रोकर मछली के एयर ब्लैडर और उसमें मौजूद वसा का इस्तेमाल सर्जिकल धागे को बनाने में किया जाता है, जिसके चलते इसकी भारी डिमांड है