कुल्लू में 26 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 7 बहुमंजिला इमारतें

यहां एक के बाद एक सात बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गईं. और इन्हें गिरने में महज 26 सेकेंड का टाइम लगा

चारों तरफ सिर्फ मलबे और धूल ही रह बचा है. मौके पर NDRF और SDRF को तैनात किया गया है

सीएम ने कहा था कि पूरा राज्य बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन जैसी घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है

इस दौरान करीब दो दर्जन वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं के चलते शिमला में कई सड़कों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.

भीषण लैंडस्लाइड के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को अपने घरों में रहने का निर्देश दिया गया है

राज्य में अब तक बारिश और लैंडस्लाइड के चलते 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं