महाकुंभ में चिराग पासवान ने संगम में लगाई परिवार के साथ आस्था की डुबकी

सेंट्रल फ़ूड और प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्री चिराग पासवान शनिवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे.

यहां उनके साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे.

चिराग पासवान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पूरी श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ आया हूं.

लंबे समय से मन में ये था कि महाकुंभ में जाकर हम लोग भी स्नान करें. यूपी सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था किया है.

इस वजह से आम से लेकर खास सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

मेले में तैनात कर्मचारी भी लोगों की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं, जिससे की यह महाकुंभ और भी खुबसूरत हो गया है.