मेक्सिको में जनता वोट डालकर चुनेगी जज, ऐसा करने वाला बना पहला देश

मेक्सिको वर्ल्ड का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां जनता वोट डालकर कर जज को चुनेगी.

सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी और उसके सहयोगियों के वर्चस्व वाले ऊपरी सदन में इसके विरोध में 41 वोट पड़े, जबकि पक्ष में 86 वोट.

इस प्रस्ताव को लेकर संविधान में संशोधन के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत प्राप्त हुआ. 

वहीं इस नियम के विरोध में कोर्ट के कर्मचारियों और कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों समेत कई समूहों ने प्रदर्शन किया.

इस नियम के लागू होने के बाद सुप्रीम कोर्ट और उच्च स्तरीय कोर्ट के साथ-साथ स्थानीय स्तर के जजों को भी जनता ही चुनेगी.

मेक्सिको में इस नियम के लागू होने के बाद 2025 या 2027 में लगभग 1600 जजों को चुनावी मैदान में किस्मत आजमाना होगा.