पाकिस्तान में आतंकियों से नहीं बल्कि जूता चोरों से डरे मंत्री! दिए जांच के आदेश
किसी भी देश के लिए उसकी संसद को लोकतंत्र का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान की संसद में ही लुटेरों ने डाका डाल दिया.
जिस जुमे के दिन को पाक आवाम और इस्लामिक कानून पर चलने वाला पाकिस्तान बेहद पाक मानता है उसी जुमे के दिन पाकिस्तान की संसद में जूतों की चोरी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी संसद में करीब दो दर्जन जूते चोरी हो गए. जूते चोरी होने के बाद कई सांसद नंगे पैर वापस गए.
बताया जा रहा है कि नमाज के वक्त कई सुरक्षा अधिकारी मौके पर नहीं थे जिसकी वजह से चोरी की यह घटना हुई.
जूते चोरी की इस घटना पर पाकिस्तानी पार्लियामेंट के प्रेस इंचार्ज उस्मान खान का बयान भी सामने आया है.
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए उस्मान खान ने कहा कि बस समझ नहीं आ रहा कि इस पर अफसोस जताया जाए या हंसा जाए.
अजीब सी उलझन में फंसे हुए हैं उस वक्त से. इतनी महफूज बिल्डिंग है ये. यहां पर चिड़िया पर नहीं मार सकती. वो वाला मामला है.
यहां पर सैकड़ों की तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जिसमें नेशनल असेम्बली की सिक्योरिटी है. सीनेट की सिक्योरिटी है.
इस्लामाबाद पुलिस है और कानून की रखवाली करने वालों की भारी फौज है.
उस्मान खान ने आगे कहा, अल्लाह हिदायत दे इन चोरों को जो कि उन्होंने पार्लियामेंट की मस्जिद के जूते थे नमाजियों के वो भी नहीं छोड़े हैं.
उसमें नेशनल असेम्बली के डायरेक्टर जनरल (मीडिया) जफर सुल्तान का जूता भी चोरी हुआ है. पत्रकार और दर्जनभर कर्मचारियों के जूते चोरी हो गए हैं.
यहां तक कि जो यहां पर मेहमान आए हुए थे उनके भी जूते चोरी कर लिए गए हैं.
इस मामले में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस चोरी के पीछे भिखारी माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई है.