इन देशों में महिलाओं की नहीं हो पाती शादी, ढूंढने से भी नहीं मिलते पुरुष
अगर दुनिया की बात करें तो मर्दों की आबादी महिलओं से ज्यादा ही है. दुनिया के कई देश तो ऐसे हैं, जहां महिलाएं पुरुषों की तुलना में बेहद कम हैं.
भारत में तो आज भी लिंग अनुपात में काफी असमानता है. लेकिन अब स्थिति कुछ बेहतर हुई है. वहीं कतर, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और ओमान जैसे देशों में पुरुषों की आबादी महिलओं से ज्यादा है.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां महिलाओं की तादाद पुरुषों से ज्यादा है. यहां पुरुषों की संख्या कम होने की वजह से महिलाओं की कई बार शादी में भी दिक्कतें आती हैं.
आर्मेनिया: आर्मेनिया में दुनिया में सबसे ज्यादा महिलाएं 55 प्रतिशत हैं. लेकिन जन्मदर फिर भी लडकों के हक़ में है. यहां हर साल 100 लडकियों के मुकाबले 110 लड़के पैदा होते हैं.
यूक्रेन: रूस के साथ फिलहाल जंग लड़ रहे यूक्रेन में 54.40 फीसदी महिलाएं हैं. लेकिन जंग के कारण यहां काफी पुरुषों की जान गई है. लिहाजा दोनों के बीच फासला बढ़ना तय है.
बेलारूस: बेलारूस में भी महिलाओं की आबादी 53.99 फीसदी है. बेलारूस यूरोप के सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां जीवन स्तर निम्न है और आर्थिक संभावनाएं कम हैं. इसी वजह से यहां के युवा यूरोप के बाकी हिस्सों में भागने के लिए मजबूर होते हैं.
लातविया: बाल्टिक सागर के तट पर बसा यह छोटा सा देश है. यहां महिलाओं की आबादी 53.57 फीसदी है. लातविया पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 68 साल है, जबकि महिलाओं की 10 साल ज्यादा यानी 78. पुरुषों में आत्महत्या दर भी यहां बहुत ज्यादा है.
लिथुआनिया: यहां महिलाओं की आबादी करीब 53.02 फीसदी है. लैटविया की ही तरह यहां के भी पुरुषों की वही समस्या है. स्मोकिंग और शराब की नशे की लत ने पुरुषों का जीवन तबाह कर दिया है.