हाल के अध्ययनों से पता चला है कि दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि हर दिन दिल्ली की हवा में सांस लेना लगभग 40 सिगरेट पीने के बराबर है.
हरियाणा में प्रदूषण 29, बिहार में 10, यूपी में 9.5 और राजस्थान, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में 7.5-7.5, पंजाब में 6.5 और मध्य प्रदेश में 5.5 सिगरेट पीने के समान है.