इस देश में पिता कर सकता है गोद ली गई बेटी से शादी, बेहद शर्मनाक है ये कानून
दुनिया के अलग-अलग देश में अलग-अलग तरह के कानून होते हैं. देशों में लगभग हर एक चीज को लेकर कानून तय किया गया होता है. इस कानून के हिसाब से लोगों को वह काम करने होते हैं.
कोई भी कानूनों के बाहर जाकर काम करता है तो वह गैरकानूनी होता है. और इस तरह के लोगों पर कार्रवाई होती है. दुनिया के अलग-अलग देश में शादी करने को लेकर बहुत से नियम बनाए गए होते हैं.
इसमें शादी की उम्र भी तय होती है कौन कितनी उम्र में शादी कर सकता है. दुनिया के इस देश में एक अजीब तरह का कानून है. जहां पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से भी शादी कर सकता है.
इस कानून को उस देश की सरकार ने खुद बनाया था. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इस देश के बारे में.
औलाद होना किसी भी मां-बाप के लिए एक बेहद खुशी की बात होती है. बेटा-बेटी होने के लिए माता-पिता अलग-अलग जगह पर जाकर मन्नते मांगते हैं, चढ़ावे चढ़ाते हैं. लेकिन कुछ लोग माता-पिता नहीं बन पाते.
ऐसे माता-पिता बच्चे अडॉप्ट कर लेते हैं. तो वहीं जो लोग शादी नहीं करना चाहते वह अनमैरिड लोग भी बच्चे गोद ले लेते हैं.
गोद लिए गए बच्चों को भी अपने बायोलॉजिकल बच्चों इतना प्यार दिया जाता है. चाहे बेटा हो चाहे बेटी. लेकिन ईरान में मामला कुछ अलग है. ईरान में अगर कोई पिता बेटी को गोद लेता है. तो वह उससे शादी भी कर सकता है.
साल 2013 में ईरान की तत्कालीन सरकार ने इस कानून को पास किया था . बता दें दुनिया के और किसी देश में इस तरह का शर्मनाक कानून नहीं है.
ईरान में शादी को लेकर भी कानून दुनिया के बाकी देशों से काफी अलग है. भारत में जहां लड़कियों की शादी की आधिकारिक उम्र 18 साल है और लड़को की 21 साल.
तो वहीं ईरान में 9-13 साल तक की लड़कियां भी शादी कर सकती है. तो लड़के 15 साल की उम्र में शादी कर सकते हैं.