इस देश में सुंदर बच्चे के लिए खानी होती है कुत्ते की खोपड़ी, जानें क्या है ये मान्यता
जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसे अपना ध्यान रखने के लिए कई तरह की सलाह दी जाती है.
इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसी मान्यताएं होती हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.
ऐसी ही कुछ मान्यताएं चीन में हैं, जिनपर विश्वास करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है.
एक शोधकर्ता जेन्डर ली ने अपनी स्टडी 'Childbirth in Early Imperial China' (2005) में चीन में प्रचलित ऐसे मिथकों का जिक्र किया है,
'जिन महिलाओं के गर्भ में भ्रूण पल रहा होता है, उन्हें बायमुगौ (सफेद बालों वाला कुत्ता) का सिर उबालकर खाना चाहिए.
ऐसा करने से उनका बच्चा ज्यादा सुंदर होगा और वो अच्छी तरह से विकसित हो पाएगा.'
मौजूदा समय का कोई भी डिलीवरी डॉक्टर या एक्सपर्ट गर्भवती महिलाओं को सफेद बालों वाले कुत्ते का सिर पकाकर खाने की सलाह नहीं देगा.
गर्भावस्था और प्रसव से जुड़े और भी कई अंधविश्वास हैं, जो चीन की परंपरा में सदियों से चले आ रहे हैं.