इस देश में Employee से करवाया जाता है सबसे ज्यादा घंटों तक काम, जानें इसका नाम
दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां पर सबसे ज्यादा घंटों तक काम करवाया जाता है.
हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम दक्षिण कोरिया है.
जी हां विकसित देशों में दक्षिण कोरिया ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा काम करवाया जाता है.
यहां पर औसतन हर कामगार को साल में 2069 घंटे काम करना पड़ता है.
इसके बाद नाम आता है मेक्सिको का, जहां हर कामगार से 2225 घंटे काम करवाया जाता है.
वहीं तीसरे नंबर पर कोस्टा रिका का नाम आता है जहां कामगारों से 2212 काम लिया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय मज़दूर संगठन (ILO) के अनुसार, कम विकसित और औसत आमदनी वाले देशों में आम तौर पर काम के घंटे ज्यादा होते हैं.
इसकी कई वजहें होती हैं. जैसे लोग अपना कारोबार चमकाने के लिए ज्यादा काम करते हैं.
लोगों को मज़दूरी कम मिलती है, तो वो ज्यादा कमाने के लिए ज्यादा काम करते हैं. वहीं नौकरी को लेकर लोगों के मन में डर रहता है. इसलिए भी लोग ज्यादा देर तक काम करते हैं.