इस देश में भीख मांगने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस, जानें क्या है इस शहर का नाम

आपने अपने शहर में जरूर रेलवे स्‍टेशन, बस अड्डा, मंदिर, मेट्रो स्‍टेशन, बाजार या किसी अन्‍य जगह पर किसी को भीख मांगते देखा होगा.

लेकिन, एक ऐसा भी शहर है, जहां ऐसे लोगों को लाइसेंस लेने के बाद ही भीख मांगने की इजाजत है.

यह शहर यूरोपीय देश स्‍वीडन स्थित ‘एस्किलस्टूना’ है. करीब एक लाख की आबादी वाला यह शहर स्‍वीडन की राजधानी स्‍टॉकहोम से पश्चिम की ओर पड़ता है.

बता दें कि कुछ साल पहले यहां पर भीख मांगने वालों के लिए लाइसेंस फीस अनिवार्य कर दिया गया.

इस नियम का मतलब है कि अगर यहां पर अगर कोई व्‍यक्ति लोगों से भीख मांगना चाहता है तो इसके लिए उन्‍हें सबसे पहले अनुमति लेनी होगी.

यह अनुमति उन्‍हें एक छोटी सी फीस चुकाने के बाद ही मिलेगी.

इस नियम के तहत लोगों को भीख मांगने के लिए एक वैलिड आईडी कार्ड देने के अलावा 250 स्वीडिश क्रोना (स्‍वीडन की करेंसी) खर्च करना होता है.

यहां की मीडिया रिपोर्ट्स में लोकल नेताओं के हवाले से कहा गया है कि वो यहां पर भीख मांगने के चलन को मुश्किल बनाना चाहते हैं.

इसके अलावा यहां की अथॉरिटी को यह जानने में आसानी होगी कि शहर में कहां और कितने ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें भीख मांगने की जरूरत पड़ रही है.