इस देश में माचिस की डिब्बी जितने छोटे घर में रहते हैं लोग, देखें VIDEO
हांगकांग में जगह की कमी इतनी बढ़ चुकी है कि यहां लोग घर के बजाय लकड़ी के ताबूतनुमा घरों में रह रहे हैं.
15 स्क्वैयर फीट के लकड़ी के ये बॉक्स ताबूत की शक्ल के होने के कारण कॉफिन क्यूबिकल भी कहलाते हैं.
इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, चलिए आपको इनमें से एक वीडियो दिखाते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई विकल्प न होने और मकान भाड़े की कीमत बेतहाशा बढ़ने की वजह से कम इनकम वाले लोग बक्सों में रहने को मजबूर हैं.
बक्सेनुमा इन घरों में किचन और टॉयलेट एक साथ होते हैं, जो काफी छोटे होते हैं. वहीं लकड़ी या फिर तारों को जोड़कर बनाए जाते हैं.
बाहर से ये बिल्डिंगें जितनी क्राउडेड चलती हैं, अंदर से उसकी दस गुना क्राउडेड हैं. लोग घरों में रहते नहीं हैं बल्कि फंसे हुए हैं.
न तो वे चार कदम चल सकते हैं और न ही सुकून से सो सकते हैं. जिनकी लंबाई ज्यादा है, उन्हें तो पांव सिकोड़कर सोना पड़ता है.
हैरानी तो इस बात की है कि फिर भी इसका किराया भारतीय मुद्रा में 20000 रुपये से भी ज्यादा है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर drewbinsky नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.