इस देश में गरीबों को मुफ्त में दी जाती है जमीन और आलीशान मकान, ये है इसका नाम
हम जिस देश के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है ब्रूनेई. ब्रूनेई, बोर्नियो आईलैंड पर बसा एक छोटा सा मुल्क है. यहां की कुल आबादी 45,58,85 है.
बता दें, छोटा सा मुल्क होने के बावजूद ब्रुनेई दुनिया का 13वां सबसे अमीर देश है. वहीं कुछ साल पहले तक यह दुनिया के टॉप-10 अमीर देशों में शुमार हुआ करता था.
ब्रुनेई की प्रति व्यक्ति आय भारत के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है.
भारत की प्रति व्यक्ति आय 10,123 अमेरिकी डॉलर है. तो ब्रुनेई की प्रति व्यक्ति आय 35000 हजार अमेरिकी डॉलर है.
ब्रुनेई की आमदनी का मुख्य जरिया तेल और प्राकृतिक गैस भंडार है, जो तमाम देशों को निर्यात करता है.
हैप्पीनेस इंडेक्स में भी ब्रुनेई दुनिया के टॉप देशों में शुमार है.
ब्रुनेई की राजशाही और सरकार यहां के गरीब लोगों को हर साल मुफ्त जमीन और मकान उपलब्ध करवाते हैं. इसके लिए सरकारी योजनाएं भी चलती हैं.