इस देश में रात में निकलता है सूरज, ऐसा होता है नजारा

इस पृथ्वी पर कई ऐसी जगहें हैं, जहां कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जो किसी भी इंसान को हैरान कर दें.

ऐसा ही एक पूरा देश है जहां सूरज पूरी पृथ्वी के मुकाबले अलग तरह से व्यवहार करता है.

जहां एक तरफ पूरी दुनिया में सूरज सुबह होने पर निकलता है...इस देश में सूरज आधी रात को निकलता है.

चलिए आपको इस अनोखे देश की कहानी बताते हैं.

हम जिस अनोखे देश की बात कर रहे हैं, वो कोई और देश नहीं बल्कि नॉर्वे है. नॉर्वे में सूरज रात के करीब 1:30 पर निकलता है.

इस देश में ऐसा होता है कि सूर्य सिर्फ 40 मिनट के लिए अस्त होता है. यानी करीब 12:43 पर यहां सूर्यास्त होता है और उसके ठीक 40 मिनट बाद यानी 1:30 पर सुर्योदय हो जाता है.

इस अनोखी घटना को देखने पूरी दुनिया से लोग यहां पहुंचते हैं.

ये सिर्फ एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 76 दिनों तक चलती है. यही वजह है कि इस देश को दुनिया में लोग कंट्री ऑफ मिडनाइट सन के नाम से भी जानते हैं.

नॉर्वे यूरोपीय महाद्वीप के उत्तर में बसा है. ये देश उत्तरी ध्रुव के काफी नजदीक है, इस वजह से यहां सर्दी भी बहुत होती है.