इस संकट में मालदीव, चीन के आगे पड़ा मुइज्जू को गिड़गिड़ाना
भारत से पंगा ले चुके मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्म मुइज्जू के कदम उनके देश की जनता पर दिन प्रतिदिन भारी पड़ रहे हैं.
2014 के बार फिर से मालदीव पर बड़ा जल संकट गहरा गया है.
मालदीव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.
हालांकि 2014 में भारत ने तब संकटमोचक बनकर मालदीव में ऑपरेशन नीर चलाकर पानी उपलब्ध कराया था.
इस बार जल संकट से खुद को बचाने के लिए मालदीव ने भारत नहीं चीन से मदद मांगी.
चीन की शरण में जा चुकी मुइज्जू सरकार के गिड़गिड़ाने पर जिनपिंग ने राहत के दरवाजे खोले.
चीन की सरकार ने मालदीव को 1500 टन पीने योग्य पानी दान किया है
यह पानी चीन को तिब्बत के ग्लेशियरों से जमा किया हुआ था.
पीने के पानी की खेप सफलतापूर्वक मालदीव तक पहुंच गई है.