इस इस्लामिक देश में 20 दिन स्कूल न गए बच्चे, तो माता-पिता को होगी जेल
जरा अपने स्कूली दिनों को याद करिए! जिस दिन आप स्कूल नहीं जाते होंगे, उसके अगले दिन टीचर्स से डांट खानी पड़ती होगी.
बिना बताए ज्यादा दिनों तक स्कूल से गायब होने पर माता-पिता को बुला लिया जाता होगा. लेकिन सऊदी अरब में स्कूल से गायब होने पर इतनी आसान सजा नहीं मिलती है.
सऊदी अरब के स्कूलों से 20 दिनों तक गायब रहने वाले बच्चों के माता-पिता की कोर्ट में पेशी लगती है
अगर छुट्टी का कोई वैलिड कारण समझ में नहीं आता है तो माता-पिता को जेल में भी डाला जा सकता है.
सऊदी अरब के इस अनोखे नियम के अनुसार, अगर कोई स्टूडेंट 3 दिन की छुट्टी लेता है तो एक प्रारंभिक चेतावनी जारी की जाती है.
अगर स्टूडेंट फिर भी स्कूल नहीं जाता है और लगातार 5 दिन एबसेंट रहता है तो दूसरी चेतावनी जारी की जाएगी. इसकी सूचना अभिभावकों को भी दी जाती है.
वहीं, 10 दिनों तक अनुपस्थित रहने के बाद तीसरी वॉर्निंग जारी कर पेरेंट्स को स्कूल बुलाया जाता है.
स्कूल से 15 दिनों तक लगातार गायब रहने पर स्टूडेंट को शिक्षा विभाग के माध्यम से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
इसके बाद भी अगर 20 दिनों तक बिना किसी स्पष्ट कारण के छात्र स्कूल नहीं जाता है तो शिक्षा विभाग बाल संरक्षण कानून के प्रावधानों को उस पर लागू करेगा.