भारत के इस अनोखे गांव में हर घर में है एक Engineer, जानें नाम 

भारत के Tamil Nadu राज्य में एक अनोखा गांव  बसा है जिसका नाम ‘पोट्टाक्कुडी’है. 

इस गांव की पहचान किसी मंदिर, त्योहार या वेशभूषा से नहीं, बल्कि शिक्षा से है.

यहां हर घर से एक ना एक बच्चा Engineer बनता है. गाँव में करीब 800 लोग रहते हैं – और 200 से ज़्यादा Engineer हैं.

ये सब शुरू हुआ 1980 के दशक में, जब एक स्कूल टीचर ने सपना देखा कि इस गांव के बच्चे भी तरक्की करें शहरों में नौकरी करें, अफसर बनें, दुनिया देखें ओर देश की तरक्की में हिस्सा लें.

गांव वालों ने मिलकर मेहनत की – खेती की कमाई से बच्चों को पढ़ाया. कई छात्रों ने तो साइकिल से दूर-दूर जाकर स्कूल-कॉलेज कि पढ़ाई कि.

धीरे-धीरे इस गांव से कई छात्र Engineer बनने लगे – और फिर यह एक परंपरा बन गई. यहां के बच्चों से सीधा यही पूछा जाता है कि, वह किस ब्रांच के Engineer बनेंगे?

लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं – Electronics, Computer Science ya Civil Engineering बनी. पोट्टाक्कुडी की बेटियां अब MNC में नौकरी करती हैं.

गांव में अब खुद का Coaching Centre है, Internet Lab है और सबसे बड़ी बात एक सपना है, जो अब परंपरा बन चुका है.

पोट्टाक्कुडी जैसे गांव भारत की असली ताकत हैं. जहां शिक्षा बदलाव लाती है – और पीढ़ियों की किस्मत बदलती है.