देश भर में रेलवे ट्रैक का जाल बिछा हुआ है. रेल की पटरियां एक दूसरे को क्रॉस भी करती है.
PIC- Pixabay, Screengrab
रेल की पटरियों में कई तरह की क्रॉसिंग होती है, उसी में से एक डायमंड क्रॉसिंग होता है.
रेल पटरी का ये क्रॉसिंग सिर्फ भारत में ही देखने को मिलेगा, वो भी महाराष्ट्र के एक शहर में है.
डायमंड क्रॉसिंग एक ऐसा पॉइंट्स होता है, जहां चारों दिशाओं से रेल की पटरियां क्रॉस करती है.
इस क्रॉसिंग में चार रेलवे ट्रैक होते हैं, जो दो-दो के हिसाब से क्रॉस करते हैं.
इस क्रॉसिंग पर चारों दिशाओं से ट्रेनें आ-जा सकती है.
सड़क के चौराहे की तरह ये क्रॉसिंग दिखती है, इसी कारण इसे डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है.
भारत में एकमात्र रेलवे का डायमंड क्रॉसिंग महाराष्ट्र के नागपुर में है.
एक ट्रैक गोंदिया से आता है. दूसरा ट्रैक दिल्ली से आता है, एक ट्रैक साउथ से आता है, वहीं वेस्ट मुंबई से भी एक ट्रैक आता है.