इस देश में सिर्फ 53 साल ही जीते हैं लोग, जानें भारत में औसत उम्र कितनी है

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने अपनी रिपोर्ट में कई देशों के लोगों की बतायी औसत आयु

नाइजीरिया में औसतन 53 साल तक ही जीते हैं लोग

सोमालिया में औसत 56 साल तक जीवन काटते हैं लोग, यहां की जीवन प्रत्याशा दूसरे नंबर पर है

अफ्रीका के देश नाइजर में औसत जीने की आयु 61 साल है

अफगानिस्तान लाइफ एस्कपेक्टेंसी में 63 साल के साथ चौथे नंबर पर है

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में औसतन 70 साल तक जीते हैं लोग

जपान, हांगकांग और मकाओं में सबसे ज्यादा जीते हैं लोग, यहां औसतन आयु 85 साल है