भारत में 5 रुपए के मोटे सिक्के बंद होने के पीछे पड़ोसी देश की वजह और उनके खतरनाक इस्तेमाल की वजह थी.

AARIKA SINGH

आप में से अधिकांश लोगों ने कभी न कभी 5 रुपए के मोटे सिक्के देखे होंगे, जो अब इस्तेमाल में नहीं आते.

इसका कारण यह था कि भारत सरकार और आरबीआई ने इन सिक्कों का निर्माण बंद कर दिया था.

पहले भारत में 5 रुपए के दो प्रकार के सिक्के प्रचलित थे, एक पीतल का और दूसरा मोटे धातु का.

पुराने मोटे सिक्कों के बंद होने का मुख्य कारण उनकी निर्माण लागत का सिक्कों की कीमत से ज्यादा होना था.

यह भी कहा जाता है कि इन सिक्कों की बांग्लादेश में तस्करी की जाती थी और इन्हें पिघलाकर ब्लेड बनाए जाते थे.

यह भी कहा जाता है कि इन सिक्कों की बांग्लादेश में तस्करी की जाती थी और इन्हें पिघलाकर ब्लेड बनाए जाते थे.

बांग्लादेश में इन सिक्कों की तस्करी बहुत तेजी से हो रही थी, जिससे भारत में इन सिक्कों का प्रचलन घटने लगा.

इस समस्या को रोकने के लिए सरकार और आरबीआई ने नए सिक्कों का निर्माण किया, जो बहुत पतले होते हैं और अब इन्हें पिघलाने की समस्या नहीं है.