आतंकियों के रासायनिक और जैविक हमलों से निपटने को तैयार भारत-अमेरिका
दोनों देशों की फोर्स का चेन्नई में संयुक्त अभ्यास शुरू
संयुक्त अभ्यास का छठा संस्करण 16 जनवरी शुरू हुआ
इसका समापन 14 फरवरी को होगा
केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमलों से निपटने की तैयारी
चेन्नई के इलाकों में एनएसजी और एसओएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल की
आतंकवादियों द्वारा लाए गए रासायनिक हथियारों को भी निष्क्रिय करने की तैयारी
भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और अमेरिका का स्पेशल ऑपरेशन्स फोर्स मौजूद
हमलों से निपटने और निष्फल करने का प्रशिक्षण चेन्नई में जारी