Kazind 2023: India ने China के इस पड़ोसी देश के साथ किया सैन्य अभ्यास, 120 फौजियों ने दम दिखाया
भारत ने अभी चीन के एक पड़ोसी देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है
काजिंद-2023 नाम का सैन्य अभ्यास India और Kazakhstan के बीच आयोजित हुआ
Kazakhstan का बॉर्डर चीन से लगता है, और पहले यह देश USSR का हिस्सा होता था
भारत और कजाकिस्तान की सेनाओं के बीच वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास की शुरूआत साल 2016 में हुई थी
संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद-2023 का आयोजन 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक कजाकिस्तान के ओटार में हुआ
Exercise KAZIND-2023 इस सैन्य अभ्यास में भारत-कजाकिस्तान के सैनिक एक्शन में दिखे
इसमें भारतीय थलसेना और भारतीय वायु सेना के 120 जवान शामिल हुए
भारतीय सेना की टुकड़ी में डोगरा रेजिमेंट की एक बटालियन के नेतृत्व में 90 जवान शामिल थे
2016 में इस अभ्यास को प्रबल दोस्तकी-16 और 2018 में काजिंद नाम दिया गया था